दुर्गागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने बीरापुर नहर पुलिया के पास पिकअप वाहन से वध हेतु ले जाए जा रहे एक गोवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त विपिन कुमार गौतम और नंदलाल यादव सुरियावां क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने संगठित गिरोह के तौर पर पशु तस्करी की बात स्वीकार की।