खजनी थाना क्षेत्र में स्थित लिंक एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। भगवानपुर टोल प्लाजा पर सुबह 10:30 बजे एक ट्रेलर ने टोल केबिन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में टोल कर्मी शिवम उर्फ रजत त्रिपाठी (24) और एक हीरो एक्सप्लेडर बाइक सवार घायल हो गए। कोलकाता लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रहा ट्रेलर (यूके 04 सीए 9434) लोहे के बड़े गाटर ले कर जा रहा था।