जिला मुख्यालय पर बुधवार को सीएम विंडो पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निवारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम ग्रीवेंस सेल टीम के पीआरओ नरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विभिन्न विभागों से रिपोर्ट लेते हुए लंबित शिकायतों एवं उनके निस्तारण की समीक्षा की।