झंझारपुर आरएस थाने की पुलिस ने दीप गांव में शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया। दीप हटिया गाछी पानी टंकी के निकट पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति बाइक को छोड़कर भाग गया। बाइक की तलाशी लेने पर बाइक में लटके एक पॉलीथिन से एक बोतल नेपाली देसी मामाश्री शराब बरामद हुआ।