शनिवार ढाई बजे रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान शहीद स्मारक प्रांगण में नगर पालिका परिषद द्वारा आउटडोर पोर्टेबल शौचालय रख दिए गए हैं। इस पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे शहीदों का अपमान बताया है।स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से शौचालयों को शहीद स्मारक प्रांगण से हटाया जाए और नगर पालिका को भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।