नगर पंचायत शंकरगढ के लाला का पुरवा के लोग नाली का पानी पीने के लिए मजबूर।जल निगम शंकरगढ (नगरीय) के अधिकारीयो की हीलाहवाली से लोग गंदा पानी को मजबूर। आज सोमवार सुबह समय लगभग 08:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणो ने जानकारी दी की शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई। विडियो हुआ वायरल।