कटिहार मोड़ टी0ओ0पी0 (सदर थाना) के द्वारा डी0आई0यू0 के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना स्थित अब्दुल्लानगर में छापामारी कर 205.24 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। तीन मोबाईल एवं एक स्कूटी भी बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त 1.रचक कुमार, पिता विनय विश्वास, 2.विकास कुमार, 3.राजकुमार विश्वास आदि शामिल है।