शिवपुर ब्लाक क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार में तैनात ग्राम रोजगार सेवक की अनियमितता को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेवक पूर्णिमा गैर ग्राम पंचायत की निवासी हैं। नानपारा में रहती हैं। जिससे कार्य प्रभावित होता है। योजनाओं की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।