सोमवार को शाम 4बजे एक मनहूस सूचना दरियापुर प्रखंड के मगरपाल गांव में पहुंची।जिसमे यहां नरेश राम 35वर्ष और रणजीत 10वर्ष का सड़क हादसे में बैशाली के दहाई चौक के पास मौत हो गई।वही इसी गांव की महिला सुंदरी देवी गंभीर रूप से घायल बताई गई है।जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।वहां वे जिंदगी मौत से जूझ रही हैं।सभी बैशाली के बूढ़ी माई का दर्शन करने जा रहे थे।