खदियाही वार्ड 8 निवासी उर्मिला देवी ने शनिवार को सांप के काटने के बाद जो सूझबूझ और हिम्मत दिखाई, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उर्मिला, जो एक मध्य विद्यालय में रसोइया हैं, को उनके घर में एक जहरीले सखड़ा सांप ने काट लिया। तेज बारिश के कारण मवेशी घर में रखे एक खाली बोरे के नीचे यह सांप छिपा हुआ था। जब उर्मिला ने बोरा उठाया, तो सांप ने उनके बाएं पैर में काट लिया।