कल बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा किए गए प्रदर्शनों से शहर की शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई, ये कहना है श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर महंत सुशील पाठक का, उन्होंने कहा कि ऐसे “आदतन अपराधी”तौकीर रज़ा पर प्रशासन को तुरंत सख्ती दिखानी चाहिए। उनका कहना है कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो नवरात्रि के बाद अनशन पर बैठेंगे।