सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिमनगर में गुरुवार रात 10 बजे चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्या की गयी है। कासिमनगर निवासी नौशाद ने अपने पड़ोसी नूरआलम को चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के लिए घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुचकर नौशाद को हिरासत में ले लिया है,घटना को लेकर सीओ सिटी ने जानकारी दी है।