जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला में बन रहे लैंप्स गोदाम भवन निर्माण कार्य के फर्श ढ़लाई में अनिमिनियता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि लैंप्स गोदाम निर्माण कार्य में प्राक्कलन सम्बंधी बोर्ड निर्माण कार्य के आखिरी चरण में होने के बावजूद नहीं लगाया गया है, जबकि नियमत; प्राक्कलन बोर्ड लगाने के साथ निर्माण कार्य करना है।