व्यवहार न्यायालय लातेहार के द्वारा इजराल वाद संख्या 1/2019 के मामले मे प्रणव कुमार की अदालत के आदेश पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ढोल नगाड़ा बजाकर दखल दहानी की प्रक्रिया कराई गई।जिसमे राजेंद्र प्रसाद के वंशजों पवन कुमार वेगरह को उपहार स्वीट्स को खाली कराकर दखल कराया गया।