जमुई सदर अस्पताल में 11 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 102 एंबुलेंस कर्मी है। जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी सुबह 11:00 से 3:00 तक हड़ताल पर ही डटे रहे जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि अपनी बकाया वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिले के 102 एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।