रांची रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने जेब काटते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शनिवार सुबह करीब दस बजे प्रेस रिलीज जारी कर आरपीएफ ने बताया कि आरपीएफ द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक व्यक्ति को जेब काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 350 रुपये बरामद हुए।