श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगलो में विचरण कर रही मादा चीता ज्वाला और उसके एक शावक ने सेंचुरी की सीमा को लांघते हुए कराहल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखदा में बीती रात से डेरा डाल रखा है जिसने बुधवार की सुबह करीब 8 बजे मादा चीता और उसके शावक ने बाडे में बंधे एक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया।