महुआडांर प्रखंड के चैनपुर पंचायत भवन में सोमवार की शाम 4:00 बजे संपन्न हुआ संतृप्त कैंप। आयोजित कैंप प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले खातों का 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में लगाया गया था। आयोजित कैंप में 10 वर्ष पूर्व खुले खातों का केवाईसी किया गया एवं नया खाता खोला गया। इस मौके पर मुखिया रेणुका टोप्पो डालसा डीएलवी सह सीएसपी संचालक इंद्रनाथ प्रसाद थे।