गोसाईगंज बाजार के गौशाबाद शरीफ हजरत महबूब उल आरिफ़ीन की दरगाह पर कड़ी सुरक्षा के बीच उर्स शुरू हुआ, जिसमें रविवार को शाम 6:30 बजे थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचकर जायजा लिए ,और वहां पर पहले से मौजूद उपनिरीक्षक की टीम को अवगत कराया गया कि सभी लोग यहां पर विशेष निगरानी रखें ताकि यहां किसी प्रकार की ,समस्या न होने पाए