जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में बीते शनिवार को मां और बेटी ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब से लेकर मां बेटी की नदी में तलाश की जा रही थी। जानकारी के अनुसार गोताखोरों को बेटी का शव नदी में प्राप्त हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया था। अभी माँ की तलाश जारी है।