स्वच्छता ही सेवा को ध्यान में रखते हुए बजरंग आयरन ओर माइंस के द्वारा ग्राम हहालद्दी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही अपने क्षेत्र को साफ सफाई रखने के लिए शपथ भी लिया गया।इस अभियान का शुभारंभ खदान परिसर के अंदर मशीन और कलपुर्जो की सफाई कर किया गया। जिसके बाद से माइंस के आसपास गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।