आज बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे खलीलाबाद के नगर पालिका जायसवाल का दौरा शहर के कर्बला पर पहुंचा जहां पर मुहर्रम त्योहार के दिन ताजिया का विसर्जन किया जाता है करबला पर इसकी तैयारी को लेकर जगत जायसवाल ने निरीक्षण किया और नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिया कहां की 7 तारीख से पहले ही कर्बला पर व्यवस्थाएं बेहतर की जाए।