गुरुवार को करीब 8 बजे दादा धूनी वाले दरबार हैप्पी मैरिज गार्डन नर्मदापुरम में गुरु पूर्णिमा आयोजन के 50वें दिन महाहवन और महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 साड़ी, चुनरी बड़ी मात्रा में विभिन्न फल और हवन पूजन सामग्री से हवन किया गया। आयोजन का समापन 29 अगस्त को किया जाएगा। महा आरती में हवन के बाद भंडार प्रसादी का आयोजन होगा।