कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर पंचायत में राज्य स्तरीय दो दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन YSC यूथ स्पोर्ट क्लब फरसगांव के द्वारा किया जा रहा है।यह आयोजन 11 से 12 अक्टूबर तक चलेगा।प्रवेश शुल्क 800 ₹ रखा गया है।प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।इच्छुक टीम प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।20 KM दूर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने खाने व्यवस्था रहेगी