सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत,रविवार को विभिन्न थानाक्षेत्र के 23 परीक्षा केन्द्रों पर कराई गई पीईटी की परीक्षा में शकुशल संपन्न कराई गई है।जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि,दोनों दोनों दिनों की चारों पालियों में,कुल पंजीकृत 39552 के सापेक्ष,32050 अभ्यर्थी उपस्थित रहे व7502 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे,इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया था।