पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार शाम 7 बजे आगर जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में फरार 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। इसमें थाना कोतवाली के प्रकरण क्रमांक 539/20 में 2 आरोपी, 98/23 में 1, 298/23 में 1 और 514/24 में 1 आरोपी, थाना सुसनेर के प्रकरण 178/21 में 1 आरोपी।