जनपद कन्नौज में कुल 17 केंद्रों पर पेट परीक्षा की पहली पॉली संपन्न हो गई है। जिले भर में परीक्षा को लेकर केंद्रों पर अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला सुबह दिखाई दिया था। जिले में 12:00 बजे पहले पॉली संपन्न हुई। परीक्षा से जुड़े 26 हजार से अधिक परिक्षार्थियों के शामिल होने की जानकारी है। यह परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन 17 केंद्रों पर 2-2 पालियों में होगी।