भिवाड़ी शहर में शनिवार रात कंपनी से काम कर घर लौट रहे बिहार निवासी जितेंद्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम कराया शव परिजनों को सौंप दिया है।जितेंद्र की पत्नी नंदिनी ने रविवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि जितेंद्र परिवार का एकमात्र सहारा थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।