देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रिय भागीदारी से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जीवन के बाद भी जीने का अवसर की थीम पर आधारित अंगदान के लिए चलाए गई मुहिम का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सभी उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम व तहसीलदार की सक्रिय भागीदारी के चलते अंगदान की ई-शपथ लेकर मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं।