सिमरी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस साल यह चौथी बार है जब जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की समस्याएं गहरा गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से खेती पूरी तरह ठप हो गई है। गंगौली से जनदेश्वर सेतु होते हुए उत्तर प्रदेश के बयासी तक जाने वाली मुख्य सड़क जलमग्न हो चुकी है।