बिगोद के मोहम्मद वसीम नागौरी लोहार के कुरान हाफिज बनने पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार के नेतृत्व में शुक्रवार को बूंदी रोड स्थित लोहार समाज के जमात खाने में दस्तारबंदी कर मुबारकबाद पेश की गई। हाफिज-ए-कुरान मोहम्मद वसीम ने शुक्रवार शाम 5 बजे जारी एक बयान में बताया कि कुरान मुकम्मल करने में उनको 3 वर्ष लगे.