चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के गांव खारिया में शुक्रवार को सांड के हमले में एक बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय ओम सिंह खेत में बकरियां चराकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक दो सांड आपस में लड़ते हुए वहां आ पहुंचे। उसी दौरान एक सांड ने ओम सिंह पर हमला कर दिया और उन्हें उठाकर सड़क किनारे पत्थरों पर पटक दिया।