मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के पासवान चौक स्थित कुशवाहा बीज भंडार में शुक्रवार के दो पहर करीब बारह बजे 125 बोरा यूरिया का वितरण कृषि विभाग के कर्मियों के निगरानी में निर्धारित मूल्य पर किसानों के बीच बितरण किया गया।जानकारी कुशवाहा बीज भंडार के प्रोपराइटर दिलीप कुमार कुशवाहा ने दी।उन्होंने बताया की आधार कार्ड लेकर किसानों के बीच यूरिया बांटा।