मध्यप्रदेश-गुजरात को जोड़ने वाली इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन के काम में अवैध खनन का मामला सामने आया है। ग्राम मोरगांव में वडोदरा की माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी पर सरकारी जमीन से बिना अनुमति पत्थर निकालकर गिट्टी तैयार करने का आरोप है। प्रशासन को इस अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी।