सिंचाई विभाग उपखंड तृतीय खटीमा में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर रात्रि में लगी आग पर काबू पाया।रात्रि में बन्द सिंचाई विभाग कार्यालय खटीमा में लोगों ने धुंआ निकलते हुए देखा तो बगल में अन्य कार्यालय के लोगों ने देखा और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।