डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। हवाई अड्डे पर तैनात रहे वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने फर्जी वर्क ऑर्डर दिखाकर करोड़ों रुपये अपने ही खातों में ट्रांसफर कर लिए।