पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ. व.के 1500 वे जन्मोत्सव पर पाली में "नबी की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा " सहित कई नारे गूंज उठे। बेंड बाजो पर गूंजते नारो पर जुलुस निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरा। जुलूस का विभिन समाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर एवं सर्राफा बाजार में हिन्दू समुदाय के पाली अधिकमास परिक्रमा संघ द्वारा स्वागत किया गया।