बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार दिन के दो बजे से विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सारंग पानी पांडेय ने किया। बैठक में आधार पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के क्रम में एक अगस्त से मतदाता सूची के प्रकाशन के वाद बैठक में कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा में 307 से बढ़कर अब 374 मतदान केंद्र हो गए है।