मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद पुलिस थाना परिसर में सोमवार शाम को आगामी आने वाले गणेश चतुर्थी,डोल ग्यारस,अनंत चतुर्दशी,पर्यूषण पर्व एवं ईद मुलादुलनबी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सदस्यों ने आयोजन के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी।बैठक मे तहसीलदार केश्या सोलंकी, टीआई आरएस ठाकुर,नायब तहसीलदार प्रवीण चंगर सहित अधिकारी मौजूद रहे।