पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक निवासी नितिन की शिकायत पर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि नितिन ने आशीष नाम के युवक से 3,16,190 उधार लिया। जिसके बदले में आशीष ने नितिन से कुछ खाली शपथ पत्र और चेक साइन करवा लिए। इसके बाद नितिन ने आशीष को कल 4,70,888 रुपए भी दे दिए। फिर भी आशीष ने नितिन से जबरदस्ती गाड़ी छीन ली l