सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा,वार्ड नंबर 2 की रहने वाली रामवती देवी की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की रात 9बजे मौत हो गई।उनके पुत्र रमेश ने इसकी सूचना अपनी पत्नी जो मायके में रह रही थी संकेसी को दिया।बहू ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दी कि पति ने सास की हत्या कर दी है ।जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया र्मोचरी भेजा।