प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व तीज मंगलवार की देर रात्रि में किया गया। बनाया गया गौरा गणेश का प्रतिमा, प्रतिमा फिर कपड़ा पहनाने के साथ-साथ पुजा अर्चना किया गया साथ में मंगल गीत भी गाया गया।इसको लेकर सुहागिनों खास कर नयी नवेली दुल्हनों में खासा उत्साह रहा. महिलाएं निर्जला उपवास रही.