जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला मिट्ठू में जमीनी विवाद में दो भाइयों में जमकर विवाद हुआ।ईंट पत्थर तक चले,लाठी डंडे चले।घटना का वीडियो भी सामने आया।घटना में 2महिलाओं सहित1व्यक्ति घायल हुआ है,जिसका पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया है।मामले में जसरथपुर पुलिस ने शनिवार की शाम 7बताया,मामला संज्ञान में आया है,घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।