आदिवासी ढोल-बाजों, नृत्य के मनमोहक आनंद के बीच आज दिन शनिवार 23 अगस्त 12:00 बजे तामिया के पर्यटन ग्राम काजरा के पांचों होम स्टे का लोकार्पण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के हाथों हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि होम स्टे ग्राम के विकास के लिए मील का पत्थर है इस दौरान एसडीएम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।