ज़िला किन्नौर के ख्वाँगी क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 बारिश के बाद धंस चूका है।मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास तक इस सड़क के एक ओर वाहनों की आवाजाही फिलहाल चली हुई है। लेकिन बारिश के कारण सड़क खिसकने लगा है। ऐसे मे मौके पर खतरा बना हुआ है। वहीं प्रशासन ने धंस रहे सड़क को कवर किया है। और वाहन चालकों को मौके पर एहतियात बरतकर वाहन चलाने का आग्रह किया है।