इस बारे में रेलवे चौकी नारनौल प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि उन्हें डीएफएससी कॉरिडोर लाइन से मैसेज मिला कि एक महिला व एक बच्चे का मालगाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। यह एक्सीडेंट किलोमीटर नंबर 1320 के 11 से 14 के बीच पाली गांव के नजदीक पुल पर हुआ है। सूचना के आधार पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की।