धर्मशाला के दाड़ी में मंगलवार देर रात एक पेंट स्टोर में आग लग गई,सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,घटना में करीब 5 हजार का नुकसान हुआ, जबकि लगभग 20 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया, गनीमत रही कि आग पेंट तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।