खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में गुरुवार को एक केला व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वैशाली, बिहार निवासी सुनील राय पुत्र ऋषिदेव राय के रूप में हुई है, जो केला व्यापार के सिलसिले में लखीमपुर खीरी आए थे और स्थानीय निवासी सुंदर वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे।