नहटौर निवासी सर्प मित्र बी भास्कर ने शुक्रवार की सांय 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया नहटौर ब्लॉक क्षेत्र के गांव लल्लावाला के पास जंगल मे एक किसान के कुएं में सर्प दिखाई दिया।काफी देर तक कुएं के अंदर जाकर रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद अजगर सर्प को पकड़ लिया गया ।अजगर सर्प को रेस्क्यू के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।