एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार शाम यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 53, बिना हेलमेट 55, नो पार्किंग 45 सहित कुल 190 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्रवाई की। अभियान के तहत कुल 190 वाहनों से ₹216000 का चालान किया गया।